मियाँ बीवी Miya Biwi

मियाँ बीवी लन्दन में एक चर्च में गए तो बीवी ने क्रॉस पर मसीह की मूर्ति देख कर उनके पैर छू लिए।
मियाँ यह देख कर अपनी बीवी से बोला- तुमने मेरे पैर तो आज तक नहीं छुये?
बीवी ने बहुत बढ़िया जवाब दिया- पहले तू लटक तो… फिर देख !
 
***
मियाँ- आजकल तुम मुझे ना तो सिगरेट पीने से रोकती हो, ना शराब पीने से? क्या बात है?
पत्नी- पिछले हफ्ते LIC वाला आया था, बीमे के सब फायदे बता कर गया है!
***
जब मियाँ बीवी खूब जम कर लड़ाई कर चुके तो बीवी ने खीज कर पैर पटकते हुये कहा- मैं जा रही हूँ अपने मायके… वहाँ जाकर तलाक़ के लिये मुक़दमा दायर करूँगी !
मियाँ जी ने कहा- चल हट ! अब ऐसी झूठी झूठी, मीठी मीठी बातें कर के मुझे रिझाने की कोशिश मत कर!

Comments