क्या गुदामैथुन Anal Sex के लिए अलग कंडोम आता है?

आमतौर पर गुदामैथुन (ऐनल सेक्स) समलैंगिक (होमोसेक्सुअल) लोगों के बीच ही लोकप्रिय है लेकिन सच्चाई यह है कि गाण्ड चुदाई  को विषमलैंगिक (हेट्रोसेक्सुअल ) युगल  भी खूब मज़े लेकर करते हैं।
यूं तो महिलाएं ऐनल सेक्स यानी गाण्ड मरवाने से घबराती हैं लेकिन पुरुष ऐनल सेक्स को महिलाओं के मुकाबले ज्यादा एंज्वॉय करते हैं।
लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ऐनल सेक्स के लिए कोई अलग से कंडोम भी आता है?
द हेल्‍थ इंडिया पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, ऐनल सेक्स के लिए कोई स्पेशल कंडोम नहीं आता। लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं ‌‌कि ओरल सेक्स, ऐनल सेक्स और इंटरकोर्स के लिए एक ही कंडोम के बजाय अलग-अलग कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।
आपको बता दें ऐनल सेक्स से अनचाहे गर्भ का भी कोई डर नहीं रहता लेकिन कंडोम का इस्तेमाल ना करने पर ऐनल सेक्स से यौन संक्रमित रोग, एचआईवी एड्स होने की आशंका ज्यादा होती है।
ऐनल सेक्स के दौरान इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि कंडोम के सा‌थ कौन सा लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ऐनल सेक्स के दौरान यदि कंडोम का इस्तेमाल किया जा रहा है तो ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए अन्यथा ये लेटेक्‍स कंडोम को खराब कर सकता है। ऐसे में वाटर बेस्ड या सिलिकोन बेस्ड कंडोम का इस्तेमाल करना च‌ाहिए।

Comments